Copyrights @ Journal 2014 - Designed By Templateism - Published By Gooyaabi Templates - SEO Plugin by MyBloggerLab

Monday, September 17, 2018

Share
Xiaomi Redmi Note 6 Pro ?? ???????????? ???, ???????? ??? ?????
Xiaomi Redmi Note 6 Pro के स्पेसिफिकेशन लीक, तस्वीरें आईं सामने
Xiaomi की रेडमी सीरीज़ का अगला किफायती स्मार्टफोन होगा Xiaomi Redmi Note 6 Pro, जिसे जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। पिछले कुछ दिनों में इस फोन के बारे में कई जानकारियां सामने आई हैं। अब रेडमी नोट 6 प्रो फोन और उसके रिटेल बॉक्स की वास्तविक तस्वीरें सामने आईं है। Redmi Note 6 Pro में 6.26 इंच का फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली इस स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल होगा। इसका मतलब है कि Redmi Note 6 Pro में डिस्प्ले नॉच हो सकता है।

एक रेडिट यूज़र ने प्रोटेक्टिव फिल्म के साथ इस फोन की तस्वीर सार्वजनिक की है। इस पर स्पेसिफिकेशन लिस्ट किए गए हैं। पता चलता है कि फोन में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप होगा, 20 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर। Redmi Note 6 Pro में पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया जाएगा। हैंडसेट में 4000 एमएएच की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, संभवतः क्विक चार्ज 4.0। इसके अतिरिक्त आप फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए जाने की उम्मीद कर सकते हैं। संभव है कि Xiaomi अन्य रेडमी फोन की तरह इस हैंडसेट में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट ही दे।
 
redmi

वहीं, ग्लोबमोबाइल्स ने इस फोन के रिटेल बॉक्स की तस्वीर सार्वजनिक की है। इसमें Xiaomi Redmi Note 6 Pro के रिटेल बॉक्स का पिछला हिस्सा नज़र आ रहा है। रिटेल बॉक्स पर भी इन्हीं स्पेसिफिकेशन का ज़िक्र है। यह भी पता है कि फोन का एक ब्लैक कलर वेरिएंट होगा, वो भी 4 जीबी रैम और 64 जीबी के साथ। एक पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यूज़र के पास 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट चुनने का भी विकल्प होगा।

इस रिपोर्ट में फोन की कीमत को लेकर भी जानकारी दी गई थी। टिप्सटर रोलेंड क्वांट के मुताबिक, Redmi Note 6 Pro की कीमत 200 से 250 यूरो के बीच होगी। देखा जाए तो यूरोपीय मार्केट की तुलना में भारत में कीमत और आक्रामक हो सकती है। संभव है कि भारत या अन्य मार्केट में 6 जीबी रैम मॉडल भी लाया जाए।


0 comments:

Post a Comment