Copyrights @ Journal 2014 - Designed By Templateism - Published By Gooyaabi Templates - SEO Plugin by MyBloggerLab

Tuesday, September 18, 2018

Share


Airtel ने लॉन्च किए पांच नए प्रीपेड प्लान, मिलेगा 126 जीबी तक डेटा

टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने पांच नए रीचार्ज प्लान लॉन्च कर दिए हैं। यह प्लान नए प्रीपेड यूजर्स के लिए हैं जो पहली बार अपने नंबर पर रीचार्ज कराएंगे। एयरटेल फर्स्ट रीचार्ज (FRC) प्रीपेड प्लान में ज्यादा से ज्यादा 126 जीबी डेटा मिलेगा। Airtel  इन प्लान की कीमत 178 रुपये से 559 रुपये तक है। Airtel के नए प्रीपेड यूजर्स के लिए 178 रुपये, 229 रुपये, 344 रुपये, 495 रुपये और 559 रुपये के पांच प्लान लॉन्च किए गए हैं। स्टोर से सिम लेने के बाद आप MyAirtel App या कंपनी की आधिकारिक साइट से रीचार्ज करा सकते हैं। 178 रुपये और 229 रुपये वाले प्लान में 149 रुपये और 199 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले लाभ ही मिलेंगे।


Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल के 178 रुपये वाले रिचार्ज पर नए प्रीपेड यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी 3 जी/4 जी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी और रोमिंग आउटगोइंग कॉल) और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। Airtel FRC 229 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 1.4 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (नेशनल रोमिंग में भी) और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेंगे।  यह प्लान भी 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।


Airtel FRC 344 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग आउटगोइंग कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेंगे। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। Airtel FRC 495 रुपये और FRC 559 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 1.4 जीबी डेटा, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग आउटगोइंग कॉल के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेंगे। यह प्लान क्रमश: 84 दिनों और 90 दिनों की वैधता के साथ आते हैं। इसका मतलब आपको 90 दिनों में कुल 126 जीबी डेटा मिलेगा। यदि कोई यूजर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का गलत ढंग से इस्तेमाल करता है तो उसके नंबर पर यह सेवा बंद हो जाएगी। बता दें कि यह प्लान केवल नए उपभोक्ताओं के लिए हैं।

हाल ही में 23वीं एनिवर्सिरी सेलिब्रेशन के मौके पर एयरटेल ने घोषणा की थी कि 100 रुपये या उससे ज्यादा का रीचार्ज या अपने प्लान को इनफिनिटी पोस्टपेड प्लान में अपग्रेड करने वाले यूजर्स को 51 रुपये का Amazon Pay डिजिटल गिफ्ट कार्ड मिलेगा। पिछले तीन हफ्तों में एयरटेल से 5 मिलियन प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स Amazon Pay Gift Card ले चुके हैं। यूजर्स पे बैलेंस का इस्तेमाल Amazon पर मोबाइल रीचार्ज, बिल भुगतान, शॉपिंग आदि 

0 comments:

Post a Comment