Copyrights @ Journal 2014 - Designed By Templateism - Published By Gooyaabi Templates - SEO Plugin by MyBloggerLab

Sunday, September 23, 2018

Bollywood की वो super actress जिन्होने अपने दम पर नाम कमाया।

 बॉलीवुड सेलिब्रिटी (Bollywood) की बेटियों के बात की जाए तो ऐसे कई किस्से हैं, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. Daughter's Day के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के ऐसी बेटियों के बारे में जिन्होंने अपने बचपन से लेकर बड़े होने तक किस तरह बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाया. अपनी एक्टिंग के दमपर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. चाहे वह महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट रही हों या फिर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा, सभी ने अपनी एक्टिंग के दमखम पर दर्शकों को अपना फैन बनाया, न कि स्टार किड होने का फायदा मिला.


आलिया भट्ट
महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट की आई पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में अपनी शानदार एंट्री की वजह से बॉलीवुड में पहचान मिली. पिता महेश फिल्म डायरेक्टर और मम्मी सोनी राजदान एक्ट्रेस तो ऐसे में फिल्मों का शौक तो होना ही था. आलिया भट्ट ने अपने छोटे से करियर में इतने वेरायटी के रोल किए हैं कि उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और बॉलीवुड में वे एक सधी हुई अदाकारा के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं. सिनेमा से लेकर टीवी जगत तक में उनके कई फैन हैं. 'राजी', 'बद्रीनाथ की दुल्हिनयां', '2 स्टेट्स', 'डियर जिंदगी', 'उड़ता पंजाब', 'हाईवे' समेत कई फिल्में की है.

सोनाक्षी सिन्हा
मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान की फिल्म 'दबंग' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. सोनाक्षी 'राउडी राठौड़', 'सन ऑफ सरदार', 'दबंग 2', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा', 'बॉस' और 'आर.. राजकुमार' सरीखी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग के बलबूते बॉलीवुड में पहचान बनाई.

करीना कपूर
करीना कपूर खान हाल ही में 38 साल की हुईं और वह मशहूर अभिनेता रणधीर कपूर की बेटी हैं. फिल्‍म 'रेफ्यूजी' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली करीना अपनी फिल्‍मों, अपने अफेयर, अपनी शादी और अपने प्रेग्‍नेंसी से लेकर करीना लगभग हर चीज के लिए सुर्खियां बटोरती रही हैं. करीना के जीवन का सबसे अहम हिस्‍सा उनका बेटा तैमूर बन गया है, लेकिन बॉलीवुड में आने से पहले कुछ ऐसा किस्सा है, जिसे बेहद कम ही लोग जानते हैं.

फिल्मी दुनिया के मशहूर कपूर खानदान में परंपरा रही है कि इस खानदान की बेटियों ने फिल्मों में काम नहीं किया. इस परंपरा का दबाव रणधीर कपूर की बेटियों करिश्मा और करीना पर भी रहा, लेकिन रणधीर की पत्नी यानी बबिता ने अपनी बेटियों को फिल्मों में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया और इसके लिए पति से अलगाव तक की नौबत आई.

श्रद्धा कपूर
श्रद्धा बॉलीवुड के मशहूर विलेन शक्ति कपूर की बेटी हैं. उनके पिता पंजाबी हैं और मां मराठी हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में 'तीन पत्ती' नामक फ़िल्म से की, जिसमें उनके किरदार का नाम अपर्णा खन्ना था. श्रद्धा मां शिवांगी कोल्हपुरे की तरह अपने आपको भी एक मराठी ही मानती हैं. श्रद्धा हमेशा से अपने मां के काफी करीब रही हैं.

डेब्यू फिल्म में श्रद्धा के को-स्टार के रूप में अमिताभ बच्चन, बेन किंगसले और आर माधवन जैसे बड़े अभिनेता भी थे. इसके बाद उनकी अगली फिल्म 'लव का द एंड' थी, जिसमें श्रद्धा ने कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका निभाई. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी. लेकिन 2013 में आई 'आशिकी 2' में लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाने वाली श्रद्धा को ब्लॉकबस्टर फिल्म मिली. इस फिल्म ने सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपनी एक्टिंग के दम पर 'स्त्री' फिल्म से काफी वाहवाही बटोरी.

सोनम कपूर
बॉलीवुड की मशहूर एक्टर अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर एक स्टाइलिस्श एक्ट्रेस के तौर पर उभरी हैं. सोनम कपूर ने अपनी एक्टिंग के जरिए बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना सकीं, जबिक अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर की पहली फिल्म 'मिर्ज्या' और दूसरी 'भावेश जोशी सुपरहीरो' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी और बॉलीवुड में पहचान नहीं बना सकें. वहीं दूसरी तरफ सोनम ने बैक टू बैक अच्छी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतते हुए आईं. सोनम को 'नीरजा' फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला.

Wednesday, September 19, 2018


Lean Protein होता है Weight Loss में बहुत ज्यादा मददगार.

5 लीन प्रोटीन से भरपूर आहार जो डाइट में होने मस्ट हैं...

प्रोटीन और वेट लॉस या वजन कम (Protein and weight loss) करने में इसका रोल अब लोगों को बहुत पता चल चुका है. प्रोटीन आपको भरा हुआ महसूस कराता है. यह आपके भूख कम करने वाले हारमोन (appetite-reducing hormones) जैसे GLP-1, PYY और CCK को बढ़ाता है और भूख बढ़ाने वाले हारमोन (hunger hormone) ग्रेलिन (ghrelin) को कम करता है. कुछ इसी तरह प्रोटीन वेट कम करने में मदद करता है. यह खाने के थर्मिक प्रभाव को भी कम करता है, जो वजन कम करने की प्रक्रिया को तेज करने में मददगार है. कहते हैं कि वेट लॉस (weight loss) करने में सबसे अहम यह बात है कि आप इसमें किस तरीके को अपनाते हैं. एक्सपर्ट की मानें तो फैटी की जगह लीन प्रोटीन (lean proteins) को अपने खाने में जोड़ने से ही आप वेट लॉस की तरफ पहला स्वस्थ कदम उठा सकते हैं. कई बार ज्यादा प्रोटीन रिच (protein-rich food) और फैट से भरपूरआहार लेने से आप वजन कम करने की जगह उसे बढ़ा भी सकते हैं. इसलिए यह जानना जरूरी है कि आपको पता हो कि कौन सा प्रोटीन आपको खाना है अपना मोटिव पूरा करने के लिए. इसके लिए आपके स्किनलेस चिकन (Skinless chicken), टर्की (turkey), नॉन-फैट डेयरी (non-fat dairy), फिश (fish), शेलफिश(shellfish), तोफू (tofu) और दूसरे सोया फूड, जोकम कैलोरी वाले हों (low on calories), में मौजूद प्रोटीन लेना चाहिए.


यहां है लीन प्रोटीन के कुछ सोर्स जो वजन कम करने में करेंगे मदद (Here are some lean protein sources that you can load up on):


1. चिकन (Chicken): चिकन को लीन प्रोटीन के सबसे अच्छे सोर्स में से एक है. मैक्रोबायोटिक न्यूट्रिशनिस्ट शिल्पा अरोड़ा के अनुसार चिकन में लीन प्रोटीन की भरमार होती है. यह काफी देर तक पेट के भरे होने का अहसास कराता है और यह प्रोटीन फैट को बर्न करने का काम भी करता है. कोशिश करें कि आप लोकल चिकन (local farm-raised chicken) या ऑरगेनिक रेज्ड चिकन (organically-raised chicken). अगर आप इस चिकन का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं तो फ्राई की जगह ग्रिल कर ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं.

क्‍या है 16:8 डाइट, क्‍या वजन घटाने में वाकई है कारगर

2. व्हाइट फ्लेश्ड फिश (White-fleshed fish):

Cod और Tilapia जैसी व्हाइट फ्लेश्ड फिश लीन प्रोटीन (source of lean proteins) का बेस्ट सोर्स है. आप इन्हें ग्रिल करने अपने आहार में शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा स्टीम्ड (grilled or steamed fish) फिश भी आप अपने खाने में शामिल कर सकते हैं. इनमें आप मौसमी सब्जियां भी ड़ाल सकते हैं.

इन 5 चीजों को खाकर गर्मियों में भी घटेगा आपका वजन

3. ग्रीक योगर्ट (Greek yogurt):

USDA के मुताबिक 1 ऑन्स ग्रीक योगर्ट में 12 ग्राम प्रोटीन होता है. ग्रीक योगर्ट में किसी तरह का तरल मट्ठा और लैक्टोज नहीं होता. विशेषज्ञों के अनुसार ग्रीक योगर्ट आम दही से कहीं ज्यादा फायदेमंद होती है. यही नहीं ग्रीक योगर्ट में सोडियम में सामान्य योगर्ट के मुकाबले आधा होता है.

4. तोफू और दूसरे सोया आहार (Tofu and other soy foods):
Vegans rejoice! जी हां, सोया फूड वेगन लोगों के लिए प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स होते हैं. ऐसे बहुत से कारण है जो सोया को आपके आहार का हिस्सा बनाने के लिए जरूरी हैं. 100 ग्राम तोफू में 8 ग्राम प्रोटीन होता है. आप इसे चाहे जैसे बना कर खा सकते हैं. या तो उसे सलाद में ड़ाल सकते हैं, सेंडविच में एड कर सकते हैं या टिका बना कर स्वाद ले सकते हैं.

Low-Carb: जुग-जुग ज‍िएंगे अगर इस एक चीज को कम खाएंगे, यहां है हेल्दी स्वादिष्ट रेसिपी

5. अंडा (Egg):
प्रोटीन का बेस्ट बायो सोर्स (bio-available source of protein) है अंडा. 100 ग्राम अंडे में 14 ग्राम प्रोटीन होता है. आप सफेद अंडे का सलाद या ऑमलेट बना कर खा सकते हैं. इसमें सब्जियों को भी ड़ाल सकते हैं.

तो अपने खाने में शामिल करें इस आहार को और वजन कम करें एक हेल्दी तरीके से (foods and lose weight the healthy way).

#WeightLoss से जुड़ी और खबरों के लिए  follow me.


Tuesday, September 18, 2018



Airtel ने लॉन्च किए पांच नए प्रीपेड प्लान, मिलेगा 126 जीबी तक डेटा

टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने पांच नए रीचार्ज प्लान लॉन्च कर दिए हैं। यह प्लान नए प्रीपेड यूजर्स के लिए हैं जो पहली बार अपने नंबर पर रीचार्ज कराएंगे। एयरटेल फर्स्ट रीचार्ज (FRC) प्रीपेड प्लान में ज्यादा से ज्यादा 126 जीबी डेटा मिलेगा। Airtel  इन प्लान की कीमत 178 रुपये से 559 रुपये तक है। Airtel के नए प्रीपेड यूजर्स के लिए 178 रुपये, 229 रुपये, 344 रुपये, 495 रुपये और 559 रुपये के पांच प्लान लॉन्च किए गए हैं। स्टोर से सिम लेने के बाद आप MyAirtel App या कंपनी की आधिकारिक साइट से रीचार्ज करा सकते हैं। 178 रुपये और 229 रुपये वाले प्लान में 149 रुपये और 199 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले लाभ ही मिलेंगे।


Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल के 178 रुपये वाले रिचार्ज पर नए प्रीपेड यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी 3 जी/4 जी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी और रोमिंग आउटगोइंग कॉल) और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। Airtel FRC 229 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 1.4 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (नेशनल रोमिंग में भी) और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेंगे।  यह प्लान भी 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।


Airtel FRC 344 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग आउटगोइंग कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेंगे। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। Airtel FRC 495 रुपये और FRC 559 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 1.4 जीबी डेटा, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग आउटगोइंग कॉल के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेंगे। यह प्लान क्रमश: 84 दिनों और 90 दिनों की वैधता के साथ आते हैं। इसका मतलब आपको 90 दिनों में कुल 126 जीबी डेटा मिलेगा। यदि कोई यूजर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का गलत ढंग से इस्तेमाल करता है तो उसके नंबर पर यह सेवा बंद हो जाएगी। बता दें कि यह प्लान केवल नए उपभोक्ताओं के लिए हैं।

हाल ही में 23वीं एनिवर्सिरी सेलिब्रेशन के मौके पर एयरटेल ने घोषणा की थी कि 100 रुपये या उससे ज्यादा का रीचार्ज या अपने प्लान को इनफिनिटी पोस्टपेड प्लान में अपग्रेड करने वाले यूजर्स को 51 रुपये का Amazon Pay डिजिटल गिफ्ट कार्ड मिलेगा। पिछले तीन हफ्तों में एयरटेल से 5 मिलियन प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स Amazon Pay Gift Card ले चुके हैं। यूजर्स पे बैलेंस का इस्तेमाल Amazon पर मोबाइल रीचार्ज, बिल भुगतान, शॉपिंग आदि 

Monday, September 17, 2018

Xiaomi Redmi Note 6 Pro ?? ???????????? ???, ???????? ??? ?????
Xiaomi Redmi Note 6 Pro के स्पेसिफिकेशन लीक, तस्वीरें आईं सामने
Xiaomi की रेडमी सीरीज़ का अगला किफायती स्मार्टफोन होगा Xiaomi Redmi Note 6 Pro, जिसे जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। पिछले कुछ दिनों में इस फोन के बारे में कई जानकारियां सामने आई हैं। अब रेडमी नोट 6 प्रो फोन और उसके रिटेल बॉक्स की वास्तविक तस्वीरें सामने आईं है। Redmi Note 6 Pro में 6.26 इंच का फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली इस स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल होगा। इसका मतलब है कि Redmi Note 6 Pro में डिस्प्ले नॉच हो सकता है।

एक रेडिट यूज़र ने प्रोटेक्टिव फिल्म के साथ इस फोन की तस्वीर सार्वजनिक की है। इस पर स्पेसिफिकेशन लिस्ट किए गए हैं। पता चलता है कि फोन में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप होगा, 20 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर। Redmi Note 6 Pro में पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया जाएगा। हैंडसेट में 4000 एमएएच की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, संभवतः क्विक चार्ज 4.0। इसके अतिरिक्त आप फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए जाने की उम्मीद कर सकते हैं। संभव है कि Xiaomi अन्य रेडमी फोन की तरह इस हैंडसेट में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट ही दे।
 
redmi

वहीं, ग्लोबमोबाइल्स ने इस फोन के रिटेल बॉक्स की तस्वीर सार्वजनिक की है। इसमें Xiaomi Redmi Note 6 Pro के रिटेल बॉक्स का पिछला हिस्सा नज़र आ रहा है। रिटेल बॉक्स पर भी इन्हीं स्पेसिफिकेशन का ज़िक्र है। यह भी पता है कि फोन का एक ब्लैक कलर वेरिएंट होगा, वो भी 4 जीबी रैम और 64 जीबी के साथ। एक पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यूज़र के पास 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट चुनने का भी विकल्प होगा।

इस रिपोर्ट में फोन की कीमत को लेकर भी जानकारी दी गई थी। टिप्सटर रोलेंड क्वांट के मुताबिक, Redmi Note 6 Pro की कीमत 200 से 250 यूरो के बीच होगी। देखा जाए तो यूरोपीय मार्केट की तुलना में भारत में कीमत और आक्रामक हो सकती है। संभव है कि भारत या अन्य मार्केट में 6 जीबी रैम मॉडल भी लाया जाए।


Xiaomi Redmi Note 6 Pro ?? ???????????? ???, ???????? ??? ?????
Xiaomi Redmi Note 6 Pro के स्पेसिफिकेशन लीक, तस्वीरें आईं सामने
Xiaomi की रेडमी सीरीज़ का अगला किफायती स्मार्टफोन होगा Xiaomi Redmi Note 6 Pro, जिसे जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। पिछले कुछ दिनों में इस फोन के बारे में कई जानकारियां सामने आई हैं। अब रेडमी नोट 6 प्रो फोन और उसके रिटेल बॉक्स की वास्तविक तस्वीरें सामने आईं है। Redmi Note 6 Pro में 6.26 इंच का फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली इस स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल होगा। इसका मतलब है कि Redmi Note 6 Pro में डिस्प्ले नॉच हो सकता है।

एक रेडिट यूज़र ने प्रोटेक्टिव फिल्म के साथ इस फोन की तस्वीर सार्वजनिक की है। इस पर स्पेसिफिकेशन लिस्ट किए गए हैं। पता चलता है कि फोन में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप होगा, 20 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर। Redmi Note 6 Pro में पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया जाएगा। हैंडसेट में 4000 एमएएच की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, संभवतः क्विक चार्ज 4.0। इसके अतिरिक्त आप फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए जाने की उम्मीद कर सकते हैं। संभव है कि Xiaomi अन्य रेडमी फोन की तरह इस हैंडसेट में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट ही दे।
 
redmi

वहीं, ग्लोबमोबाइल्स ने इस फोन के रिटेल बॉक्स की तस्वीर सार्वजनिक की है। इसमें Xiaomi Redmi Note 6 Pro के रिटेल बॉक्स का पिछला हिस्सा नज़र आ रहा है। रिटेल बॉक्स पर भी इन्हीं स्पेसिफिकेशन का ज़िक्र है। यह भी पता है कि फोन का एक ब्लैक कलर वेरिएंट होगा, वो भी 4 जीबी रैम और 64 जीबी के साथ। एक पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यूज़र के पास 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट चुनने का भी विकल्प होगा।

इस रिपोर्ट में फोन की कीमत को लेकर भी जानकारी दी गई थी। टिप्सटर रोलेंड क्वांट के मुताबिक, Redmi Note 6 Pro की कीमत 200 से 250 यूरो के बीच होगी। देखा जाए तो यूरोपीय मार्केट की तुलना में भारत में कीमत और आक्रामक हो सकती है। संभव है कि भारत या अन्य मार्केट में 6 जीबी रैम मॉडल भी लाया जाए।


Xiaomi Redmi Note 6 Pro ?? ???????????? ???, ???????? ??? ?????
Xiaomi Redmi Note 6 Pro के स्पेसिफिकेशन लीक, तस्वीरें आईं सामने
Xiaomi की रेडमी सीरीज़ का अगला किफायती स्मार्टफोन होगा Xiaomi Redmi Note 6 Pro, जिसे जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। पिछले कुछ दिनों में इस फोन के बारे में कई जानकारियां सामने आई हैं। अब रेडमी नोट 6 प्रो फोन और उसके रिटेल बॉक्स की वास्तविक तस्वीरें सामने आईं है। Redmi Note 6 Pro में 6.26 इंच का फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली इस स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल होगा। इसका मतलब है कि Redmi Note 6 Pro में डिस्प्ले नॉच हो सकता है।

एक रेडिट यूज़र ने प्रोटेक्टिव फिल्म के साथ इस फोन की तस्वीर सार्वजनिक की है। इस पर स्पेसिफिकेशन लिस्ट किए गए हैं। पता चलता है कि फोन में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप होगा, 20 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर। Redmi Note 6 Pro में पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया जाएगा। हैंडसेट में 4000 एमएएच की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, संभवतः क्विक चार्ज 4.0। इसके अतिरिक्त आप फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए जाने की उम्मीद कर सकते हैं। संभव है कि Xiaomi अन्य रेडमी फोन की तरह इस हैंडसेट में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट ही दे।
 
redmi

वहीं, ग्लोबमोबाइल्स ने इस फोन के रिटेल बॉक्स की तस्वीर सार्वजनिक की है। इसमें Xiaomi Redmi Note 6 Pro के रिटेल बॉक्स का पिछला हिस्सा नज़र आ रहा है। रिटेल बॉक्स पर भी इन्हीं स्पेसिफिकेशन का ज़िक्र है। यह भी पता है कि फोन का एक ब्लैक कलर वेरिएंट होगा, वो भी 4 जीबी रैम और 64 जीबी के साथ। एक पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यूज़र के पास 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट चुनने का भी विकल्प होगा।

इस रिपोर्ट में फोन की कीमत को लेकर भी जानकारी दी गई थी। टिप्सटर रोलेंड क्वांट के मुताबिक, Redmi Note 6 Pro की कीमत 200 से 250 यूरो के बीच होगी। देखा जाए तो यूरोपीय मार्केट की तुलना में भारत में कीमत और आक्रामक हो सकती है। संभव है कि भारत या अन्य मार्केट में 6 जीबी रैम मॉडल भी लाया जाए।


Saturday, September 15, 2018

हरियाणा में CBSE टॉपर से गैंगरेप के मामले से जुडी १० बातें ।



आरोपियों का सुराग देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है

हरियाणा में CBSE टॉपर से गैंगरेप मामला : सैन्यकर्मी, दो अन्य आरोपी फरार, पुलिस ने जारी की तस्‍वीरें- 10 बातें

रेवाड़ी गैंगरेप मामले के बाद हरियाणा में लड़कियों की सुरक्षा पर उठे सवालों के बीच पुलिस हरकत में आ तो गई है लेकिन आरोपी अब भी पकड़ से बाहर हैं. चौंकाने वाली बात है कि तीन में से एक आरोपी सेना में है. उसके खिलाफ कार्यवाही पर सेना सहयोग कर रही है. जांच के लिए बनाई गई एसआईटी ने तीनों आरोपियों की पहचान कर इन्हें पकड़वाने में मदद करने वालों के लिए एक लाख का इनाम घोषित किया है. पुलिस की कई टीम शनिवार को भी हरियाणा के कई ज़िलों की ख़ाक छानती रही. मामले को बढ़ता देख हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू को प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी. उनका कहना है कि एफआईआर पर पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है और आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है. लेकिन सबसे चौकाने और शर्मसार करने वाली वाली बात है कि बलात्कार का एक आरोपी सेना में काम करता है. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि युवकों ने उनकी बेटी को नशीला पदार्थ पिलाया. इसके बाद बेहोश होने पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस चाहे कुछ भी कहती रहे लेकिन इतने दावों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली के खाली हैं. पढ़ें 10 बड़ी बातें

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां

लड़की से दुष्कर्म के आरोपी एक सैन्यकर्मी और दो अन्य फरार हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मामले की जांच से यथाशीघ्र अवगत कराने के निर्देश दिए हैं. एक शीर्ष कमांडर ने कहा कि जांच में सेना पुलिस की मदद करेगी.

हरियाणा पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वालों को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. लड़की के पिता ने कहा है कि हो सकता है आठ से 10 लोगों ने उससे बलात्कार किया हो लेकिन वह उनमें से केवल तीन लोगों की ही पहचान कर पायी. लड़की अपने स्कूल की टॉपर रही है.

पुलिस ने बताया कि बुधवार को कनीना में बस स्टॉप से लड़की का अपहरण कर लिया गया. अपहरण करके सुनसान स्थान पर उसे ले जाया गया जहां नशीला पदार्थ पिलाने के बाद उसके साथ बलात्कार किया.

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी एस संधू ने शनिवार को बताया कि युवती से कथित रूप बलात्कार के तीन आरोपियों में से एक राजस्थान में पदस्थ सैन्यकर्मी है और उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम भेजी गयी है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘तीन आरोपियों में से एक सैन्यकर्मी है और पुलिस का दल उसे गिरफ्तार करने को राजस्थान गया है. मुझे विश्वास है कि उसे आज गिरफ्तार कर लिया जायेगा.’’

जयपुर में, भारतीय सेना की दक्षिण पश्चिम कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मेथसन ने कहा कि बलात्कार मामले में अगर कोई सैन्यकर्मी संलिप्त पाया जाता है तो सेना आरोपी को सजा दिलवाने में मदद करेगी. मेथसन ने संवाददाताओं से कहा, ‘'हम अपराधियों को प्रश्रय नहीं देते. हम आरोपी की तलाश में मदद करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि अगर कोई सैनिक बलात्कार मामले में संलिप्त पाया जाता है तो वह सलाखों के पीछे हो.'’

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने घटना की निंदा की है और हरियाणा के पुलिस प्रमुख से जांच के बारे में यथाशीघ्र अवगत कराने के निर्देश दिए हैं.

नूह की पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन के नेतृत्व में विशेष जांच टीम ने वारदात स्थल का मुआयना किया. भसीन ने रेवाड़ी में संवाददाताओं से कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपियों का स्केच जारी करेगी. आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है.

उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय परीक्षण में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि शिकायत दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने देरी की लेकिन भसीन ने आरोपों से इनकार किया. उन्होंने कहा कि अपराध के बारे में पता चलने पर पुलिस ने कई दलों को रवाना किया. उन्होंने कहा कि घटना के दिन आरोपी भाग निकले.

लड़की से कथित तौर पर दुष्कर्म करने वाले सैन्यकर्मी की पहचान कोटा में पदस्थापित पंकज के तौर पर हुयी है.

हरियाणा के पुलिस प्रमुख ने कहा कि नारनौल और रेवाड़ी पुलिस भी दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द उन्हें पकड़ लिया जाएगा. संधू ने बताया कि पीड़िता को सभी आरोपी जानते थे. उन्होंने कहा कि पीड़िता ने जैसे ही शिकायत दी प्राथमिकी दर्ज कर ली है ।